Tuesday, January 19, 2016

सही वक्त

nदो बहने चक्की पर गेहूं पीस रही थी पीसते पीसते एक बहन गेहूं के दाने खा भी रही थी।दूसरी बहन उसको बीच बीच में समझा रही थी।देख अभी मत खा घर जाकर आराम से बेठ कर चोपड़ कर चूरी बनाकर खायेंगे लेकिन फिर भी दूसरी बहन खा भी रही थी। पीस भी रही थी। कुछ देर बाद गेहूं पीस कर कनस्तर में डालकर दोनों घर की तरफ चल पड़ी।अचानक रास्ते में कीचड़ में गिरने से साराआटा खराब हो गया।कबीर दास जी सब देख रहे थे तो उन्होंने लिखा:-
"आटो पडयो कीच में।
कछु न आयो हाथ।।
पीसत पीसत चाबयो।
सो ही निभयो साथ।।
अर्थात समस्याओं से भरे जीवन में रहते हुवे ही सच्चे परमात्मा से अपनी प्रीत लगाये रखनी है ।न की अच्छा समय आने का इंतज़ार करना है।गुरु संग की गई यही प्रीत और परतीत अंत समय तक साथ निभायेगी।इस लिये उठते बैठते सोते जागते दुनियाँ के काम करते हुवे लिव सतगुरु से लगाये रखो ।

Contributed by
Mrs Preeti ji

No comments: